MUZAFFARPUR से 5 माह बाद पक’ड़ाया चलती ट्रेन में ह’त्या करने का आ’रोपी, रिवॉर्ड से सम्मानित हुए आइओ 

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : विगत 5 माह पूर्व मामूली विवा’द के दौरान चलती ट्रेन में ह’त्या करने के मामले में रेल एसपी के नेतृत्व में कड़ी मश’क्कत के बाद 5 महीनो बाद ह’त्यारोपी को गिर’फ्तार कर लिया गया है. 5 महीने की जांच के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से छपरा कचहरी तक के सीसीटीवी फुटेज समेत आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी, पैंट्री कार के कर्मियों, ट्रेन में यात्रा के रहे यात्रियों समेत टीटीई व कुलियों से पू’छताछ के बाद अथक प्रयासों और वैज्ञा’निक पद्धति से किये गए अनुस’न्धान के दौरान रेल पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है.  मामले के सफ’ल उद्भे’दन में मु’ख्य भूमिका निभाने वाले रेल पुलिस अधीक्षक ने छपरा (कचहरी) थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता रविंद्र कुमार सिंह को 5000 रुपये के रि’वॉर्ड से सम्मानित किया गया है. साथ ही पुलिस मुख्यालय से इस ब्ला’इंड के’स का सफल उद्भेदन करने हेतु टीम में शामिल सदस्यों को पुर’स्कृत करने हेतु अनुशं’सित किया जायेगा.

इस सम्बन्ध में जीआरपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया की शुक्रवार 21 जून 2019 की रात को छपरा कचहरी स्टेशन पर दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी जोगेश्वर कामती के पुत्र अनिल कामती की एक नुकीले हथि’यार से मा’र कर ह’त्या कर दी गई थी. इस सम्बन्ध में मृ’तक के भाई सुनील कामती के फर्द बयान पर छपरा (कचहरी) रेल थाना में 22 जून 2019 को धा’रा 302 के तहत कां’ड संख्या 99/19 दर्ज करते हुए वरीय पुलिस उपाधीक्षक सोनपुर सोहैल तनवीर के नेतृत्व में टीम गठित कर जां’च पड़ताल आरम्भ कर दी गई. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग रेल एसपी अशोक कुमार सिंह स्वयं कर रहे थे.

इस मामले को लेकर तत्कालीन जीआरपी इंस्पेक्टर सह जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल यादव ने मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन का सीसी’टीवी फुटेज खं’गाला गया था, जिसमें उक्त युवक की पहचान कर ली गई थी. राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से जारी सीसीटीवी फु’टेज की तस्वीर में ह’त्यारोपी गठीले बदन के मज़बूत कद काठी का एक युवक नीली जींस और पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक महिला के साथ नज़र आ रहा था.
सीसीटीवी फुटेज सभी रेल थानों, पुलिस थानों और मुख’बिरों को भेजकर पह’चान कराने की प्रक्रिया में कड़ी से कड़ी जो’ड़ने और अथक प्रयास के दौरान मानवीय श्रो’तो और वैज्ञानिक जां’च के आधार पर युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थानांतर्गत गोपालपुर तरौरा निवासी मो. शमीम के रूप में की गई.

सत्यापन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में ह’त्यारोपी के साथ दिख रही महिला उसकी माँ के रूप में चिन्हित किया गया, जिसने जां’च अधिकारी के समक्ष बताया की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा युवक उसका पुत्र है जो मुंबई में रहकर काम करता है. स’त्यापन उपरांत रेल पुलिस ने ह’त्यारोपी युवक को गिर’फ्तार कर लिया, जिसने स्वी’कारोक्ति बया’न में अपना गु’नाह क’बूल लिया है.

मामला यह है

अपने भाई और चाचा के साथ दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी अनिल कामती पवन एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई जाने के क्रम में जनरल बोगी में चढ़े. अत्य’धिक भीड़ के कारण सीट को लेकर एक व्यक्ति से वि’वाद हो गया. अनिल द्वारा ट्रेन में आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी से शि’कायत की भी गई, जिस पर एस्कॉर्ट पार्टी ने दोनों प’क्षों को सम’झा बु’झा कर मा’मला शांत करवा दिया. एस्कॉर्ट पार्टी के हाजीपुर में उतरने के बाद एक बार फिर मामला ग’रमा गया और युवक ने अनिल कामती पर बर्फ की सिल्ली तोड़ने वाले नुकी’ले हथि’यार से गर्दन के पीछे वा’र कर दिया, और दूसरी बोगी में सवार हो गया. यात्रियों ने जब अनिल कामति को बाथरूम में र’क्तरंजि’त देखा तो शो’र मचा’ने के बाद आनन् फानन में उसे छपरा के रेल अ’स्पताल में भ’र्ती कराया गया, जहाँ इला’ज के क्रम में रविवार 23 21 जून को अनिल कामति की मृ’त्यु हो गई.

सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम् सुराग

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के सूत्रों के अनुसार ह’त्यारोपी युवक महावीर द्वार के रास्ते रेलवे जंक्शन पर प्रवेश किया और 3 बजकर 14 मिनट पर आरपीएफ थाना के पास स्थित पैदल उपरगामी पुल से होते हुए पवन एक्सप्रेस ट्रेन के इंतज़ार में प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचा. ट्रेन आने के साथ ही उक्त युवक का वि’वाद दरभंगा से मुंबई जा रहे एक अन्य यात्री के साथ हुआ. जिसे आरपीएफ जवानों द्वारा मध्यस्तता कर सम’झा बु’झा कर शांत कराया गया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading