बुधवार को भारत-बांग्लादेश हवाई क्षेत्र में इंडिगो की गुवाहाटी-कोलकाता और चेन्नई-गुवाहाटी फ्लाइट के बीच महज़ 45 सेकेंड की दूरी रह गई थी। हालांकि, कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने चेन्नई-गुवाहाटी फ्लाइट को दाईं ओर मुड़ने का आदेश देकर दुर्घटना टाल दी। दरअसल, बांग्लादेश एटीसी ने गुवाहाटी-कोलकाता फ्लाइट को 35,000 फीट पर आने का निर्देश दिया था जहां चेन्नई-गुवाहाटी फ्लाइट थी।