
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर और पूर्णिया की डीआरआइ (रा’जस्व व आसू’चना निदेशालय) टीम और सीमा शुल्क विभाग की टीम को बड़ी सफ’लता हाथ लगी है. मंगलवार देर रात अलग-अलग मामलों में की गई छा’पेमारी के दौरान प्रतिबं’धित गां’जा और विदेशी सुपारी की बड़ी खे’प बरा’मद करते हुए पांच व्यक्तियों को हिरा’सत में लिया है. बरा’मद गां’जा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रूपये बताई जाती है तो वहीं कस्टम की छा’पेमारी में ज’प्त विदेशी सुपारी की अनु’मानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये बताई जा रही है.

दोनों ही मामलों में पूछताछ के दौरान गिर’फ्तार त’स्करों ने कई अहम खु’लासे किये हैं, जिसके आधार पर डीआरआइ और क’स्टम की टीम छान’बीन में जु’टी है. डीआरआई व क’स्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया की जां’च प्रक्रिया जारी है और दूसरे अन्य लोगों की भी गिर’फ़्तारी सम्भव है.

मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में डीआरआइ को गु’प्त सूचना मिली थी कि असम से प्रतिबं’धित गां’जा की बड़ी खे’प पूर्णिया और मुजफ्फरपुर के रास्ते होकर पटना जाने वाली है. सूचना मिलते ही पूर्णिया व मुजफ्फरपुर की संयुक्त टीम मंगलवार तड़के से ही त’स्करों की टो’ह में पूर्णिया से ही पीछे लगी थी. डीआरआई के मुजफ्फरपुर और पूर्णिया के अधिकारी एक दूसरे के लगातार संपर्क में थे और ट्रक को चि’न्हित करते हुए मुजफ्फरपुर सीमा में प्रवेश करते ही गायघाट थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित जारंग चौक के पास नागालैंड नम्बर की ट्रक को रोक कर तला’शी ली गई. ट्रक की तला’शी लेने पर 7 क्विंटल प्रतिबं’धित गां’जा ज’प्त करते हुए ट्रक पर सवार ट्रक चालक समेत तीन व्यक्तियों को हिरा’सत में ले लिया गया.

वहीं दूसरे मामले में सीमा शुल्क विभाग की बड़ी का’रवाई के दौरान कस्टम विभाग ने गायघाट थाना क्षेत्र में स्थित एनएच 57 पर छा’पेमारी कर 50 लाख रुपए का विदेशी सुपारी ज’प्त करते हुए दो व्यक्तियों को हिरा’सत में ले लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार पटना के सीमा शुल्क मुख्यालय पटना के संयुक्त आयुक्त के विशेष निर्देश पर मुज़फ़्फ़रपुर सीमा शुल्क विभाग (कस्ट’म विभाग) की टीम ने मुज़फ़्फ़रपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के समीप छा’पेमारी कर लगभग 19 टन विदेशी सुपारी लदी हुई ट्रक को ज’प्त किया है वहीं मामले में चालक और सहयोगी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बरा’मद विदेशी सुपारी की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

विदित हो की 7 नवम्बर को भी मुजफ्फरपुर डीआरआई ने मैटी टोल प्लाजा के पास ही एक ट्रक छुहारा ज’प्त किया गया था. ट्रक से 17 हजार 240 किलो छुहारा बरा’मद किया गया था, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 25.86 लाख बताई जा जा रही थी. इसके अलावा पटना के बख्तियारपुर में 1 ट्रक, पूर्णिया में 2 ट्रक, और सिलीगुड़ी में भी 1 ट्रक छुहारा ज’प्त किया गया था. सभी ट्रकों ने नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया था. जिस दौरान डीआरआई की टीम ने का’र्रवाई करते हुए सभी ट्रक को ज’प्त कर लिया था.
