रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को एनडीए के 137वें कोर्स की पासिंग आउट परेड का रिव्यू करते हुए कहा कि मुझे खुशी हो रही है। मैं आज भारत की डिफेंस फोर्स की गौरवशाली परम्परा में एक नई कड़ी को जुड़ते हुए अपनी आंखों के सामने देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए देश की भविष्य की सेना के लीडरशिप से रूबरू होना एक सुखद अनुभूति है। आज का यह दिन 137वें कोर्स को पूरा करने वाले कैडेट का दिन है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आ’तंकवाद के रूप छद्म युद्ध (Proxy War) का रास्ता चुना है मगर आज मैं इस बात को पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि इस छद्म यु’द्ध में भी पाकिस्तान को शिकस्त के अलावा कुछ हाथ नही लगेगा। उन्होंने कहा कि आ’तंकवाद के खिलाफ भारत की मारक क्षमता का सबसे बड़ा श्रेय किसी किसी को जाता है तो भारतीय सेना को जाता है। CAPFs और हमारे पुलिस फोर्स को जाता है जिन्होंने इस प्रोडेक्टिड वॉर में भी ना’पाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।

