भारतीय नौसेना ने नेवी ऑफिसर के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित मांगे हैं।
पदों का नाम पदों की संख्या
SSC नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट कैडर (NAIC) 06
एसएससी एटीसी 04
एसएससी प्रेक्षक 06
एसएससी पायलट (MR) 03
एसएससी पायलट 06
एसएससी लॉजिस्टिक 11
एसएससी X (आईटी) 10
SSC सामान्य विज्ञान / हाइड्रो कैडर 30
एसएससी इंजीनियरिंग ब्रांच (सामान्य विज्ञान) 26
एसएससी इलेक्ट्रिकल ब्रांच (सामान्य सेवा) 27
SSC शिक्षा 15

19 दिसंबर, 2019 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है
उम्मीदवारों की आयु सीमा भारतीय नौसेना के नियामनुसार निर्धारित है।
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं
जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 215 रूपए
