#BIHAR #INDIA : पश्चिम चंपारण के बगहा-दो प्रखंड अंतर्गत चंपापुर गांव में मंगलवार को जल जीवन और हरियाली यात्रा का आरंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला का रिकार्ड बनाएं। बिहार के लोगों ने पहले भी शराबबंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ सफल मानव शृंखला बनाकर पूरे देश को संदेश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन साल में जल-जीवन-हरियाली अभियान का लक्ष्य पूरा करने के लिए 24,500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके तहत राज्य में एक लाख तालाब, आहर एवं पइन को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा और तालाबों की उड़ाही की जाएगी। तीन लाख कुओं को अतिक्रमण मुक्त कर जीर्णोद्धार कराया जाएगा। जल संरक्षण के लिए कुआं और चापाकल के पास सोख्ता का निर्माण कराया जाएगा। वर्षा जल संचय की योजनाओं पर काम होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जो योजना सफल होती है, आगे चलकर उसे पूरे देश में लागू किया जाता है। वहीं, अपनी यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कोई भी यात्रा चंपारण से ही शुरू करता हूं। इस बार की खास बात यह है कि यह यात्रा चंपारण के चंपापुर गांव से शुरू हो रही है।

मुख्यमंत्री ने जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम लोगों से जल जीवन और हरियाली अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। कहा कि बिहार में 19 करोड़ पौधारोपण हुआ है। इससे हरियाली का आच्छादन नौ से बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है लेकिन इस से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि जल और हरियाली है तभी जीवन सुरक्षित है। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के मंच से रिमोट कंट्रोल द्वारा पश्चिम चंपारण की 38. 81 करोड़ लागत की 98 विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और 993.35 करोड़ लागत की 743 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
