इंस्टाग्राम पर सेलेब्रिटी बन चुकी अमेरिका की स्टार बिल्ली की आठ साल की आयु में मौ’त हो गई। इंस्टाग्राम पर 24 लाख से अधिक फॉलोअर वाली इस बिल्ली के मालिक माइक ब्रिडावस्की ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी।

बौनेपन की बीमारी की शि’कार बब जन्म से ही कई अन्य परे’शानियों से जू’झ रही थी। लिल बब ने पशुओं की बेहतरी के लिए पांच करोड़ रुपए (सात लाख डॉलर) जुटाने में मदद की थी। बब की मौ’त पर नासा ने ट्वीट किया। नासा ने लिखा, ‘हम आपसे स्पेस में मिलेंगे प्यारी बब। तुम्हारी यात्रा सुरक्षित हो।’

ब्रिडावस्की को लिल बब करीब दो महीने की उम्र में मिली थी। लिल बब पर एक डॉक्यूमेंट्री ‘लिल बब एंड फ्रेंड्ज’ भी बन चुकी है। बब का म्यूजिक में भी कॅरियर रहा था। उसका ‘साइंस एंड मैजिक : ए साउंडट्रैक टु द यूनिवर्स’ एलबम जारी हुआ था। उसका ‘स्नूप डॉग ऑन म्यू द ज्वेल्स’ नामक रीमिक्स एलबम भी आ चुका है।