एक फ्लाइट ट्रैकिंग कंपनी के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर विशेषज्ञों का कहना है कि सोमवार को 189 लोगों सहित क्रैश हुआ इंडोनेशियाई लायन एयर का विमान 965 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पर 1,025 फीट की ऊंचाई से 1.6 सेकेंड में गिरा था। एमआईटी के विश्लेषक के मुताबिक, क्रैश से पहले यात्रियों को नेगेटिव ग्रैविटी (गुरुत्वाकर्षण) का अनुभव हुआ होगा।