फिल्मफेयर ग्लैमरस एंड स्टाइल अवॉर्ड का आयोजन मंगलवार को मुंबई में हुआ। इसमें बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं । सभी सितारे एक से बढ़कर एक ड्रेस और मेकअप में नजर आए । इसमें सैफ अली खान, आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा जैसे सितारों ने लोगों का ध्यान खींचा ।

आइए देखें लिस्ट
रिस्क टेकर ऑफ द ईयर- राजकुमार राव
इमर्जिंग फेस ऑफ फैशन- अनन्या पांडे
वुमन ऑफ स्टाइल एंड सब्सटेंस- दीया मिर्जा
फिट एंड फैबुलस- कीर्ति सेनन
हॉट स्टेपर ऑफ द ईयर (फीमेल)- कियारा आडवानी
हॉट स्टेपर ऑफ द ईयर (मेल)- कार्तिक आर्यन
द स्पेशलिस्ट- मनीष मल्होत्रा
दीवा ऑफ द ईयर- मलाइका अरोड़ा
ट्रेलब्लेजर ऑफ द फैशन- करण जौहर
मोस्ट स्टाइलिश स्टार (फीमेल)- आलिया भट्ट
मोस्ट स्टाइलिश स्टार (मेल)- आयुष्मान खुराना
स्टाइल आइकन- सैफ अली खान
मोस्ट ग्लैमरस स्टार (फीमेल)- अनुष्का शर्मा
मोस्ट ग्लैमरस स्टार (मेल)- वरुण धवन
इस अवॉर्ड शो में आलिया ने पिंक एंड ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी । जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही थीं। वहीं सनी लियोनी ने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी की।
