#BIHAR #INDIA : 19 जनवरी 2020 को राज्यव्यापी मानव शृंखला के निर्माण के लिए हर जिले में विभिन्न-स्तरों की कमेटियां गठित होंगी। इन कमेटियों का गठन जिलाधिकारी शीघ्र करेंगे, ताकि तैयारी जमीनी स्तर पर आरंभ हो सके। जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों का रूटमैप हर हाल में 8 दिसम्बर तक तैयार कर शिक्षा विभाग के जनशिक्षा निदेशालय को भेज देना है।

मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्होंने कई निर्देश दिए। बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह, शोध प्रशिक्षण निदेशक विनोदानंद झा, जनशिक्षा निदेशक कुमार रामानुज के अलावा गालिब खान, रमेश चन्द्रा, प्रीति परिहार आदि मौजूद रहे। बैठक में हुए निर्णयों के मुताबिक प्रमंडल स्तर पर मानव शृंखला की माइक्रो प्लानिंग के लिए 11 से 18 दिसम्बर तक बैठक की जाएगी।

इस बैठक में प्रमंडलों के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी , सदस्य राज्य संसाधन समूह (एसआरजी), मुख्य साधन सेवी ( केआरपी), जीविका की दीदियां, संबंधित महकमों के जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। राज्य मुख्यालय से भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे। जिलों में वातावरण निर्माण के लिए विभिन्न विभागों द्वारा तैयार नारे शीघ्र उनको उपलब्ध कराए जाएंगे। मानव शृंखला के लिए जिलों को राशि की पहली किस्त भी शीघ्र जारी की जाएगी।

Like this:
Like Loading...