टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मिस्र की राजधानी कायरो में नोकिया 2.3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यूजर्स को नोकिया के लेटेस्ट स्मार्टफोन में दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले और कैमरा मिलेगा।
कंपनी ने नोकिया 2.3 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। वहीं, दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो एचएमडी ग्लोबल जल्द ही इस फोन को भारतीय बाजार में उतारेगा।

कंपनी ने इस फोन की कीमत करीब 8,600 रुपये रखी है। ग्राहक इस डिवाइस के क्यान ग्रीन और सैंड कलर वेरियंट के साथ मिड दिसंबर से खरीद सकेंगे। अब तक कंपनी ने इस फोन की सेल डेट का एलान नहीं किया है। वहीं, नोकिया 2.3 स्मार्टफोन को बजट प्राइस टैग के साथ भारत में पेश किया जा सकता है।
कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में क्वॉडकोर मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलेगा।
