#BIHAR #INDIA : बरौली के देवापुर में आयोजित जल-जीवन -हरियाली यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाईं। वहीं समाज सुधार व आने वाले दिनों में जलवायु परिवर्तन के कारण मानव जीवन पर मंडरा रहे संकट पर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए जल-जीवन हरियाली अभियान को शुरू किया गया है।

लोगों से इस योजना के लिए समर्थन की मांग करते हुए कहा कि जल व हरियाली है तभी जीवन सुरक्षित है। श्री कुमार ने कहा कि दुनिया के कई देशों में भूजल खत्म हो चुका है। अगर समय रहते नहीं हम नहीं चेते तो जलवायु परिवर्तन के कारण आगे बहुत कष्ट होने वाला है। कहा कि कोई सोच नहीं सकता कि दरभंगा व दक्षिण बिहार के इलाके में भूजल स्तर कम हो जाएगा। हमें भूजल स्तर बना कर रखना है। इसके लिए जल संचय करना होगा। उन्होंने लोगों से पानी का दुरुपयोग नहीं करने की अपील की।

कहा कि गांवों में नल के जल से कुछ लोग भैंस को नहलाते हैं। इससे भूजल स्तर खत्म होगा। कहा कि चापाकलों व कुओं का जीर्णोद्धार करा कर सोख्ता निर्माण कराने की योजना शुरू की गई है। बारिश के पानी के संचयन के लिए सभी सरकारी कार्यालयों व संस्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। श्री कुमार ने लोगों से भी बारिश के पानी के संचयन के लिए आगे आने की अपील की।
