#BIHAR #INDIA : बिहार-झारखंड सर्किल के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि देश में आयकर में वृद्धि की दर 5 प्रतिशत है। वहीं बिहार में यह माइनस 12 प्रतिशत है। देश और बिहार के बीच 17 प्रतिशत के इस अंतर को पाटना होगा। उन्होंने कहा कि आयकर वृद्धि में बिहार के पीछे रहने की कोई वजह नहीं बनती।

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज में आयोजित स्वागत समारोह में नवनियुक्त प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि वह व्यापारियों और अन्य करदाताओं की शिकायतों के निपटारे के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि 31 जनवरी तक आयकर दाताओं के रिफंड को लौटा दिया जाए। चैंबर के सदस्यों से उन्होंने ऐसी लिस्ट मुहैया कराने को भी कहा, जिन्हें रिफंड नहीं मिल पाया है। वहीं रैटिफिकेशन पिटीशन के निपटारे के लिए विशेष मुहिम चलायी जाएगी। ऑनलाइन नोटिस पर कहा कि सभी को अपना ईमेल रोज देखना चाहिए। तकनीक का जमाना है और इसके अपने फायदे भी हैं।

गलत तरीके से टैक्स कम करने की कोशिश न करें
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त बिहार-झारखंड ने व्यवसायियों से कहा कि आयकर रिटर्न भरते वक्त गलत तरीके से टैक्स कम न दिखाएं। यह सुनिश्चित करें कि आप सही और पूरी ईमानदारी से टैक्स भर रहे हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो सर्वे की नौबत ही नहीं आएगी। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। मौके पर चैंबर के उपाध्यक्ष एनके ठाकुर, मुकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, पूर्व अध्यक्ष ओपी साह समेत बड़ी संख्या में व्यवसायी और आयकर अधिकारी मौजूद थे।

Like this:
Like Loading...