#JHARKHAND #INDIA : झारखंड के धनबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते कुछ हफ्तों से मैंने झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा किया है, वहां का माहौल जाना है, लोगों से बात की है। एक बात बिल्कुल स्पष्ट है। पूरे झारखंड में कमल के फूल को लेकर, भाजपा की डबल इंजन की सरकार को लेकर असीम उत्साह है। उन्होंने कहा कि आखिर झारखंड सहित पूरे देश में भाजपा पर इतना विश्वास क्यों है? आज पूरा हिंदुस्तान भाजपा पर विश्वास क्यों करता है? ये भरोसा इसलिए है क्योंकि भाजपा ही है, जो संकल्प लेने के बाद उसे सिद्ध भी करती है। जो वादा हम देश के लोगों से करते हैं, उस पर पूरी ईमानदारी से अमल करते हैं।

मुस्लिम बहनों से ज्यादा मुस्लिम भाइयों की मदद ज्यादा करता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बहन तीन तलाक के चलते घर आ जाए तो भाई को दिक्कत होगी या नहीं। बेटी तीन तलाक के चलते घर आ जाए तो बाप को दिक्कत होगी या नहीं। उन्होंने कहा कि तीन तलाक से भाई, पिता और मां ही नहीं पूरा परिवार तबाह हो जाता है। तीन तलाक लाकर हमने पुरुषों की भी मदद की है।

