गूगल ने अपने यूजर्स के डाटा की सुरक्षा को ध्यान में रखकर क्रोम 79 वर्जन को लॉन्च किया है। क्रोम के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को कई खास फीचर्स मिलेंगे, जिससे उनका अनुभव बेहतर हो जाएगा। क्रोम 79 के खासियत की बात करें तो इस वर्जन में पासवर्ड सिक्योरिटी फीचर दिया गया है, जो पासवर्ड चोरी या लीक होने पर अपने यूजर को तुरंत चेतावनी देगा।

इतना ही नहीं यह वर्जन यूजर्स को समय-समय पर पासवर्ड समेत यूजर नेम बदलने के लिए भी सलाह देता रहेगा। इससे पहले भी गूगल ने पुराने क्रोम वर्जन के लिए कई सिक्योरिटी फीचर पेश किए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स नए फीचर्स को क्रोम 79 की सेटिंग में जाकर आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। वहीं, कंपनी जल्द ही इस लेटेस्ट वर्जन को सभी यूजर्स को लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि गूगल अपने यूजर्स के पासवर्ड पर तो नजर बनाए रखेगा, लेकिन लॉगइन से जुड़ी जानकारी नहीं देख पाएगा।
