#MP #INDIA : मध्य प्रदेश में जलसंक’ट की स्थिति इतनी गं’भीर है कि जलाशयों पर सेना के जवानों को पहरा देना पड़ता है। राजधानी भोपाल से 126 किलोमीटर दूर सागर जिले में स्थित सेना की छावनी और आसपास के 12 गांवों के लोग एक ही जलाशय पर आश्रित हैं। यही जलाशय चितोरा स्टॉपडैम सेना और ग्रामीणों में विवाद का कारण बना हुआ है। हालांकि, पूरे विवाद पर सागर जिला कलेक्टर प्रीति मैथिल का कहना है कि प्रशासन इस मामले को देख रहा है।

मामला ऐसी स्थिति में पहुंच गया हैं कि जहां आधा दर्जन सेना के जवानों को स्टॉपडैम की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सेना के लोग बांध के आसपास 12 किलोमीटर की दूरी तक गश्त कर रहे हैं, उन्हें पानी लेने से रोकते हैं। वे कहते हैं कि पिछले एक पखवाड़े में सेना के लोगों ने 14 बिजली चलित पानी पंप और पानी के पाइप जब्त किए हैं।

चितोरा गांव के सरपंच विजेंद्र सिंह ने कहा, सेना के इस असामान्य कदम से खेत की सिंचाई के लिए समस्या पैदा हो गई है। हर साल हम इस बांध के पानी से अपनी फसलों की सिंचाई करते थे, लेकिन इस साल सेना के लोग बेहद सख्त हैं और किसानों को बांध से जुड़ी नहरों का पानी लेने से भी रोक रहे हैं।
