#UP #INDIA : नेशनल गंगा काउंसिल बैठक की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंद हो चुके एशिया के सबसे बड़े गंदे नाले से सेल्फी ली। इस नाले से सबसे ज्यादा 140 एमएलडी सीवरेज गंगा में प्रवाहित हो रहा था। नमामि गंगे मिशन के तहत इस नाले को डायवर्ट कर टैप किया गया। नाले की दीवारों की रंगाई पुताई करा दी गई है।

नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक 14 दिसंबर को कानपुर में होगी। काउंसिल के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में 10 केंद्रीय मंत्री, 5 मुख्यमंत्री और दो दर्जन केंद्रीय सचिव हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को तैयारियों का जायजा लेने कानपुर पहुंचे। सीएसए ग्राउंड में हेलीकाप्टर से उतरे मुख्यमंत्री सीधे गंगा बैराज स्थित अटल घाट पहुंचे। यहां से स्टीमर पर सवार होकर टैप गिए गए नालों का निरीक्षण करने पहुंचे। भैरवघाट पर सीएम स्टीमर से उतर गए और सीसामऊ नाले के मुहाने पर पहुंच गए।

सीएम ने अफसरों से सीसामऊ नाले के बारे में पूछा और खुद सेल्फी ली। यहां राज्य के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार भी थीं।

Like this:
Like Loading...