बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे अरहान खान पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ ने कई आ’रोप लगाए थे। अमृता पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई थीं। अब खबर है कि उन्हें पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया है।
दरअसल, अमृता को पिछली रात यानी गुरुवार को पुलिस ने एक 5 सितारा होटल से गि’रफ्तार किया है। उनके साथ ऋचा सिंह नाम की एक लड़की को भी पकड़ा है। ये स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हैं ।

पुलिस ने सेक्स रै’केट चलने की जानकारी होने पर आधी रात को गोरेगांव स्थित वेस्टइन होटल पर छा’पा मारा था । इस बारे में डिंडोशी पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कांबले ने जानकारी दी है ।
इन दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (3), 34 और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 4,5 के तहत मा’मला द’र्ज किया गया है ।
