#MUZAFFARPUR : पारण परेड में 384 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों ने ली कर्त’व्यनिष्ठा की शपथ

WhatsApp Image 2020-01-10 at 15.48.28

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : अलग-अलग जिलों की 384 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रे’निंग पूरी होने के बाद शुक्रवार को जिले के पुलिस केंद्र में पारण परेड (पासिंग आउट) का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर तिरहुत प्रमण्डलायुक्त पंकज कुमार, रेंज पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार, एसएसपी जयंत कांत, रेल एसपी अशोक कुमार सिंह, सिटी एसपी पी के मंडल, मेजर सार्जेंट साबिर हसन खान, नगर आयुक्त मनेश मीणा के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

WhatsApp Image 2020-01-10 at 15.48.49

इस मौके पर रेंज के तिरहुत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार ने परेड की सलामी ली. इस दौरान महिला सिपाहियों और मौके पर उपस्थित उनके परिजनों की आँखें ख़ुशी से भ’र आई. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बरखा कुमारी, खुशबु, रानी समेत कई महिला सिपाहियों ने देश की सेवा पूरी ईमानदारी से करने और देश की युवतियों की रोल मॉडल बनने की बात कही.

WhatsApp Image 2020-01-10 at 15.48.32

एसएसपी जयंत कांत ने सभी प्रशिक्षित सिपाहियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके परिजनों को भी धन्यवाद् दिया और कहा की ट्रेनिंग उपरांत यह बहादुर सिपाही देश के कोने कोने में बिहार का नाम रोशन करेंगी. एसएसपी ने मंच से प्रशिक्षित सिपाहियों द्वारा अनेकों विषम परि’स्थितियों में मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के सहयोग करने हेतु भी धन्यवाद दिया.

rama-hardware-ads-17187568516344262960.jpg

पारण परेड के मौके पर मंच से सम्बोधित करते हुए अपने संबोधन में आईजी ने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी के जीवन में यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. जब वो देश की सेवा के लिए निकलते हैं. आज जो श’पथ आपने लिया है उसकी एक-एक पंक्ति आपके जीवन को प्रेरित करेगा.  आईजी श्री कुमार ने कहा कि पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिए की जिस भूमिका में वो काम करें पूरी ईमानदारी से करें.

Tarunabha_14

अपने कर्तव्यों का अनुपालन और दायित्वों का व’फादारी से निर्वहन करेंगे तो निश्चित रूप से समाज की कुरीतियां समाप्त होंगी. पी’ड़ित की सेवा और सुर’क्षा के लिए हमेशा कर्त’व्यनिष्ठ रहें और निर्भ’य होकर कार्य करें तभी मन मे तसल्ली होगी. ईमानदारी के साथ कर्त’व्यों का पालन करेंगे तो परिवार समाज के साथ राज्य व देश भी गौरवान्वित होगा. सफल प्रशिक्षण और बेहतर प्रद’र्शन देने वाले सिपाहियों को मोमेंटो, प्रश’स्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया.

design 1

ad_1_28.575x3.97

Ad_1

vlcc gola road ad 18726676451004643438..jpg

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading