MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : “सरकारी महकमों में व्याप्त भ्र’ष्टाचार के कारण जरूरतमंद गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि सरकार के द्वारा उनके कल्याण व उत्थान के लिए कई कारगर एवं प्रभावी योजना चलाई जा रही है। यदि समय रहते भ्र’ष्टाचार पर नियंत्रण नहीं हुआ तो गरीबों का जीवन स्तर में सुधार का कल्पना करना बेईमानी साबित होगा।” उक्त बातें कांटी एवं मडवन प्रखंड के कई गरीब बस्तियों में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा।

उन्होंने कहा कि आज समाज के कमजोर लोगों के लिए सामाजिक सु’रक्षा योजना के तहत सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लेकिन भ्र’ष्ट कर्मचारियों एवं बिचौ’लियों के कारण यह सुविधा गरीब को नहीं मिल पा रहाहै। उल्टे उन्हें दो’हन व शो’षण का शिकार होना पड़ रहा है। आज उनकी कोई नहीं सुन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, परिवारिक लाभ योजना, कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्ये’ष्टि योजना, सामाजिक सु’रक्षा पेंशन, आक’स्मिक दुर्घ’टना योजना, राशनकार्ड का हालत काफी ल’चरस्थिति में है।

हर कार्य के लिए गरीबों से रिश्वत की मांग होती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 के बाद गरीब के बेटियों को कन्या विवाह योजना का लाभ कांटी एवं मडवन में नहीं मिल पाया है। वहीं सैकड़ों की तादाद में सामा’जिक सु’रक्षा पेंशन परिवारिक लाभ योजना सहित कई योज’नाओं का आवेदन वर्ष 18 से प्रखंड -अनुमंडल कार्यालय में धू’ल फांक रहा है । उन्होंने जिम्मेवार अधिकारी व कर्मचारी को सचे’त करते हुए कहा कि गरीबों की आह से ड’रे एवं उनके लंबित सभी आवेदनों का अविलम्ब निष्पा’दन करें नहीं तो ईश्वर भी मा’फ नहीं करेंगे।

उन्होंने गरीबों से अपने हक- हकूक के लिए स्वयं संघर्ष करने का आह्वा’न करते हुए कहा कि आप आगे आइए हम आपके हर ल’ड़ाई में साथ खड़े रहेंगे। क्षेत्र के खलीलपुर, मखदुमपुर कोदरिया, वगहिया व मोहम्मदपुर आदि गांव में आयोजित सभा की अध्यक्षता क्रमशः जगदीश राम, भुनेश्वर महतो, रोजी साहनी, कांग्रेश महतो ने किया। इस अवसर पर सभा को विनोद शर्मा, जय किशन कुमार चौहान, रंजीत साहनी, शंकर पंडित, सत्येंद्र पंडित, अनिल पंडित, मोहम्मद शमीम, शंभू साहनी, राजू यादव, राम कल्याण साहनी, संतोष कुमार सिंह, मनोज सिंह, सहदेव महतो, सुबोध महतो आदि ने संबोधित किया।
