#MUZAFFARPUR : जंग’ली जानवरों के आ’तंक से मुक्ति हेतु किसान प्रतिनिधियों संग पूर्व मंत्री ने की बैठक

WhatsApp Image 2020-01-10 at 18.37.43

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जंगली जानवर के आतंक से किसानों को मुक्त कराने के मामले को लेकर शुक्रवार को स्थानीय बीबीगंज स्थित आवास पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के साथ किसान प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में जिला प्रशासन व वन विभाग द्वारा 15 जनवरी से पहले जंगली जानवर को मारने का अभियान शुरू करने की घोषणा का समीक्षा की गई।

6

समीक्षा के दौरान किसान प्रतिनिधियों ने महसूस किया कि इस ओर वन विभाग काफी धीमी गति से कार्य कर रही है। विभाग कोअपने घोषणा के अनुरूप प्रखंड मुख्यालयों पर होर्डिंग लगाकर जंग’ली जानवर को मा’रे जाने पर किसानों के खि’लाफ कोई कार्र’वाई नहीं होने का प्रचार प्रसार करना था। वही जानवरों के द्वारा फसल के नुक’सान पहुंचाने पर क्षति का मुआवजा देने के लिए अपने कार्यालय में स्पेशल सेल खोलना था, लेकिन अभी तक विभाग के द्वारा कुछ नहीं किया गया है।

Tarunabha_14

वन विभाग के इस नकारात्मक रवैया पर किसान प्रतिनिधियों ने आक्रो’श व्यक्त करते हुए शनिवार को इस मामले को लेकर पुनः जिलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया। मौके पर किसान नेता भोलानाथ झा, मुजफ्फरपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष वीरेंद्र राय, पूर्व डीआईजी नागेंद्र चौधरी, किसान नेता चंदेश्वर चौधरी, नरेंद्र कुमार, मोहम्मद शमीम, केशव कुमार सिंह, शंभू शाह, अशोक पासवान ,सहीत कई किसान नेता उपस्थित थे।

design 1

vlcc gola road ad 22827180092289950435..jpg

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading