कबीर सिंह से दोबारा हिट हुए अभिनेता शाहिद कपूर के फैंस के लिए बु’री खबर है। बताया जा रहा है आने वाली फिल्म जर्सी की शूटिंग के दौरान शाहिद गं’भीर रूप से घा’यल हो गए हैं।
खबरों के अनुसार तेज गेंद से चोट लगने के बाद एक्टर का निचला होंठ बु’री तरह क’ट गया है। इसके अलावा उनकी ठुड्डी पर सू’जन आ गई है। जिसकी वजह से शूटिंग रोक दी गई है।

पीटीआई के मुताबिक शाहिद शॉट की रिहर्सिंग कर रहे थे, तभी गेंद अप्रत्याशित रूप से आई और उन्हें निचले होंठ पर चो’ट लग गई और खू’न बहने लगा। चो’ट लगने के बाद शाहिद को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया। खबरों की मानें को शाहिद के चेहरे पर टांके लगे हैं। अभिनेता अगले कुछ दिनों तक शूटिंग नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनके निचले होंठ में काफी सू’जन है।
