बिग बॉस के वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान, शहनाज गिल की क्लास लगाने वाले हैं। शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें शहनाज और माहिरा शर्मा खड़ी हैं और उनके आगे एक बॉक्स रखा है। घरवालों को कहा गया कि दोनों में से कौन जैलस फील करता है। सभी घरवाले शहनाज के बॉक्स पर पानी डाल देते हैं। जिसके बाद सलमान कहते हैं, सब बोल रहे हैं जलती हो तो जलती हो।

इसके बाद शहनाज रोना शुरू कर देती हैं तो सलमान खान उन्हें डांटना शुरू कर देते हैं। सलमान चिल्लाकर शहनाज का नाम लेते हैं। शहनाज कहती हैं, मुझे निकाल दो…मैंने नहीं रहना यहां पर। सलमान फिर कहते हैं ये रोना-धोना और सर पीटना ये सब मेरे सामने नहीं चलेगा। मैं यहां पर तुमसे बहुत इज्जत में बात करता हूं, तो तुम भी मेरे साथ इज्जत से पेश आओ।
