सीएसबीसी ने अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए एक OMR शीट कॉपी (उत्तर पुस्तिका) का नमूना भी जारी किया है। इसे देखकर अभ्यर्थी समझ सकते हैं कि उन्हें ओएमआर शीट कैसे भरनी है। csbc.bih.nic.in पर जारी नोटिस में कहा गया है कि ‘ऐसा देखने में आया है कि उम्मीदवार OMR शीट (उत्तर पुस्तिका) को भरने में गलती करते हैं।

आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाओं जैसे रोल नंबर, प्रश्न पुस्तिका नंबर, नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर जैसी डिटेल्स दिए गए स्थान पर नहीं भरी जाती। इन गलतियों के चलते अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट चेक नहीं हो पाती। इसलिए अभ्यर्थी इन गलतियों से बचने के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि लिखित परीक्षा के पहले वेबसाइट पर दिये गये लिखित परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देशों का अध्ययन कर लें एवं उत्तर पुस्तिका (OMR) की नमून कॉपी पर अभ्यास कर लें।

