#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : बेला थाना की पुलिस ने दो चो’रों को चो’री में इस्तेमाल किये जाने वाले औजार के साथ गिर’फ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 65 हजार के सिक्के भी बरा’मद किया। एक निजी बैंक में चो’री की घटना को दे रहा था अंजाम। दरअसल जिले के बेला थाना क्षेत्र स्थित एक निजी फाइनेंस बैंक में देर रात 4 की संख्या में आए चो’रों ने गैस क’टर की मदद से ग्रिल काट कर ब्रांच में रखे तकरीबन 65 हजार मूल्य के 1 और 2 रूपए के सिक्कों को चो’री करने का प्रयास किया और 2 बोरों में भरकर भा’गने का प्रयास किया।

हालांकि गनीमत रही कि उसी वक़्त बैंक के कर्मचारी ने अपने मोबाइल से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ब्रांच के सुरक्षा की जांच की, चो’री का प्रयास होता देख उसने तुरंत बैंक के गार्ड और स्थानीय थाने को सूचना दी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और भागने का प्रयास कर रहे 4 अ’पराधियों में से 2 को ध’र दबो’चा।

पकड़े गए दोनों अप’राधियों की पहचान सीतामढ़ी के बाजपट्टी स्थित मधुबन बाज़ार निवासी पृथ्वी चौधरी के पुत्र मुकेश कुमार और रमेश महतो के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। दोनों यहां चंद्रशेखर सिंह के मकान में रहकर सब्जी बेचते थे। पुलिस ने दोनों के पास से दो बोरों में रखे 65 हजार रूपए के सिक्के, एक स्कूटी, एक एलपीजी गैस सिलिंडर, एक ऑक्सीजन गैस सिलिंडर, सलाई रिंच, पेचकस, आरी सहित कई अन्य औजार भी बरामद किया है। वहीं बीते दिनो इन्हीं अ’पराधियों के गि’रोह द्वारा मिठनपुरा चौक के समीप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भी चो’री का असफल प्रयास किया गया था,पूछताछ के क्रम में ये बात सामने आई है।