#PATNA #BIHAR #INDIA : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कांग्रेस का थिंक टैंक खाली हो चुका है। इसलिए उसमें देशहित के बारे में सोचने की बजाय मरणासन्न वामपंथी सोच और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लिए काम करने वाले लोग भर गए हैं।

रविवार को ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह खोखलापन ही है कि जिस पार्टी ने धर्म के आधार पर देश का रक्तरंजित विभाजन स्वीकार कर लिया, वह पार्टी धर्म के कारण यातना झेलकर भारत में शरण लिये लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह ने नागरिकता कानून का समर्थन कर यह साबित किया कि राजनीतिक दुराग्रहों के घने अंधेरे में वे उम्मीद का एक दीया जला रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब पड़ोसी देशों में प्रताड़ित हिंदू-सिख अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की अपनी ही मांग को भुलाकर फिर मौन मोड में चले गए हों और सोनिया गांधी को उचित राय देने की हिम्मत न कर पा रहे हों तब एक कांग्रेसी विधायक का बयान एक बड़ी मिसाल है। कांग्रेस में जो लोग खुद को प्रबुद्ध और स्वाभिमानी समझते हों, उन्हें नागरिकता कानून पर प्रधानमंत्री का समर्थन करना चाहिए।
