#BIHAR #INDIA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सीबीआई पर आ’रोप लगाया है कि वह मुजफ्फरपुर बालिका गृह कां’ड में बिहार सरकार और उसके मंत्रियों को बचाने में लगी है। सरकार से सवाल पूछा है कि अगर उस समय कुछ नहीं हुआ था तो फिर तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा क्यों लिया गया था।

रविवार को ट्वीट कर तेजस्वी ने कहा कि उस समय 34 बच्चियों ने बताया था कि उनकी 2-3 साथियों की दु’ष्कर्म के बाद ह’त्या कर श’व शेल्टर होम परिसर में ही गाड़ दिए गए थे। लेकिन अब बिहार सरकार को बचाने के लिए सीबीआई पूरे घटना को ही पलट रही है। कहा कि घट’ना की गंभी’रता के कारण ही कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई जांच अधिकारी का तबादला नहीं करे। लेकिन कोर्ट के उस आदेश को दरकिनार किया गया।

तेजस्वी ने आ’रोप लगाया है कि साक्ष्य होने के बावजूद ब्रजेश ठाकुर को बचाने की कोशिश हो रही है। सवाल पूछा कि क्या सीबीआई इतना भी पता नहीं चल रहा है जो ब्रजेश ठाकुर के कर्मियों द्वारा बताए जाने पर भी इस मामले की लीपापोती की कोशिश हो रही है। क्या शेल्टर होम परिसर में किसी और के कंकाल मिलेंगे?
