अपनी लागत से तीन गुना से ज्यादा कमाई कर चुकी हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 ने सुपरहिट फिल्म का तमगा पा लिया है। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रानी की हैट्रिक भी हो गई है।
फिल्म अब तक सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। उनकी पिछली दोनों फिल्में हिचकी और मर्दानी भी हिट रही थीं।

रानी कहती हैं, “मैंने हमेशा अपने काम को चर्चा का विषय बनाने में विश्वास किया है और अभिनेत्रियों के बारे में कही जाने वाली रूढ़िवादी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
लंबे समय से इंडस्ट्री में रहने के बाद मुझे इस बात की जानकारी है कि शादी के बाद कैसे एक महिला को लीड रोल देने बंद कर दिया जाते है या कैसे मां बनने के बाद एक अभिनेत्री के करियर को खत्म घोषित कर दिया जाता है। यह प्रतिगामी सोच है और मेरी पिछली तीन फिल्मों पर दर्शकों ने जो प्यार बरसाया है, मैं उससे बेहद खुश हूं।”