#BIHAR #INDIA : जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति व दहेज तथा बाल विवाह उन्मूलन के समर्थन में 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला में बिहार के 4 करोड़ लोगों को शामिल कराने की तैयारी है। यह मानव शृंखला पिछली मानव शृंखलाओं से दूरी और लोगों की भागीदारी, दोनों में रेकार्ड बनाए, इसको लेकर सघन मानिटरिंग की जा रही है। रविवार को भी मानव शृंखला का नोडल शिक्षा विभाग खुला रहा और मानिटरिंग सेल से लगातार जिलों से सम्पर्क किया जाता रहा।

14 जनवरी की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अबतक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे पहले शिक्षा विभाग का प्रजेंटेशन देखेंगे फिर जिलों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस दौरान जिलों से जहां सभी आयुक्त, सभी डीएम, ,डीआईजी, एसएसपी, सभी जिलों के नोडल अफसर जुड़े रहेंगे वहीं सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, शिक्षा के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन, पीएचईडी, स्वास्थ्य, आईपीआरडी, के प्रधान सचिव व सचिव, शोध प्रशिक्षण निदेशक विनोदानंद झा, जनशिक्षा निदेशक कुमार रामानुज और उनकी पूरी टीम मौजूद रहेगी।
