#BIHAR #INDIA : पटना हाईकोर्ट सहित सूबे की सभी अदालतों में वेलफेयर स्टांप की बिक्री ई-स्टांपिंग से की जायेगी। इसकी बिक्री के लिए संबंधित कंपनी से एकरारनामा हो चुका है। अदालतों में जहां से ई- कोर्ट फीस की बिक्री की जाती है, वहीं से ई-वेलफेयर स्टांप की बिक्री की जाएगी।

यह जानकारी राज्य के महाधिवक्ता सह बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन ललित किशोर ने दी है। रविवार को बार काउंसिल भवन में चेयरमैन ने स्टेट बार काउंसिल के सदस्यों को अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताईं। बताया कि राज्य के वकीलों के कल्याण एवं जिला बार एसोसिएशन के विकास के लिए राज्य सरकार अपने सालाना बजट में 10 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान कर रही है। वकीलों की मांग पर मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार कर अपनी सहमति दे दी है।

उन्होंने बताया कि एडवोकेट वेलफेयर स्टांप की कीमत 15 रुपये से बढ़ा कर 25 रुपये कर दी गई है। अभी 25 रुपये का स्टांप नहीं होने के कारण लोगों को 15-15 रुपये के दो स्टांप देने पड़ते थे। अब ई वेलफेयर स्टांप से 25 रुपये से ही काम चल जाएगा। ई वेलफेयर स्टांप आ जाने से जाली स्टांप की बिक्री पर लगाम लग जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि ई वेलफेयर स्टांप का जाली करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। यहां तक की ई-स्टांपिंग की फोटोकॉपी करने पर उसपर डुप्लीकेट लिखा हुआ आ जाता है।
Like this:
Like Loading...