बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2020 की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने ये एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
समिति ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वे अपना एडमिट कार्ड अच्छी तरह से जांच लें। अगर किसी तरह की गलती मिलती है, तो इसके संबंध में तुरंत बोर्ड को सूचना दें, ताकि उस गलती में सुधार किया जा सके।

ऐसे करें डाउनलोड
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
कक्षा 10वीं मैट्रिक 2020 एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
अपना स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें
एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि रह जाने की स्थिति में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों को सुधार का मौका दिया है।
