एम्स में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि 206 नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर ये आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार के लिए पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 12 फरवरी निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण-
पदों का नाम पदों की संंख्या वेतन
नर्सिंग ऑफिसर 206 44900 – 142400/- लेवल 7

कैटेगरी वाइज-
कैटेगरी नंबर ऑफ वैकेंसी
यीआर 81
ईडब्ल्यूएस 20
ओबीसी 54
एससी 36
एसटी 15
पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को स्नातक होना जरूरी है।
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क –
जनरल और ओबीसी – 1500/-
एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस के लिए – 1200/-
नौकरी का स्थान – पटना (बिहार)
