जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए वि’वाद के बाद हिंदी सिनेमा की अदाकारा दीपिका पादुकोण छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचीं थीं। इस दौरान दीपिका ने वहां घायल छात्रों से मुलाकात भी की थी। दीपिका का इस तरह जेएनयू प्र’दर्शन में जाना कई लोगों को रास नहीं आया। उनके इस कदम पर जमकर राजनीति हो रही है।

इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए रामदेव ने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों की सही समझ हासिल करने के लिये दीपिका पादुकोण को उन जैसा कोई सलाहकार रख लेना चाहिये।
पीटीआई-भाषा के मुताबिक, रामदेव ने कहा, ‘दीपिका में अभिनय की दृष्टि से कुशलता होना अलग बात है। लेकिन सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों का ज्ञान हासिल करने के लिये उन्हें देश के बारे में और पढ़ना-समझना पड़ेगा। यह समझ हासिल करने के बाद ही उन्हें बड़े निर्णय लेने चाहिये। इसके लिए उन्हें स्वामी रामदेव जैसा कोई सलाहकार रख लेना चाहिये।’
