जेएनयू हिं’सा में घा’यल हुए छात्रों से मुलाकात करने के बाद अदाकारा दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म छपाक को वि’रोध का सामना करना पड़ रहा है। अभी भी कई जगहों पर कुछ राजनैतिक संगठन छपाक का वि’रोध कर रहे हैं।

दीपिका के जेएनयू जाने पर कई फिल्मी हस्तियों के बाद अब मेघना ने भी चुप्पी तो’ड़ दी है।फिल्म को लेकर हो रहे वि’रोध के बीच मेघना गुलजार ने दर्शकों अनुरोध किया कि वे नजरिया बदलें और ते’जाब ह’मले की शि’कार लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर फिल्म बनाने के कारण को देखें।

पीटीआई-भाषा से बात करते हुए दीपिका के जेएनयू जाने के मुद्दे पर मेघना गुलजार ने कहा, ‘हमें निजी और पेशेवर जीवन को अलग करने में सक्षम होना चाहिए। कोई अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है और पेशेवर की तरह फिल्म में क्या करता है, उसे अलग-अलग देखना चाहिए।’