
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : गुप्त सुचना के आधार परवरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के दिशा निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र के गोला बांध रोड में की गई छापेमारी में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है. क्यूआरटी प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान शराब धंधेबाज मौके पर से फरार होने में सफल रहा.

जानकारी के अनुसार क्यूआरटी प्रभारी सुनील कुमार रजक के नेतृत्व में गोला बांध रोड में अनिल साह के आवास पर छा’पेमारी कर आवासीय परिसर में बने करकट के कमरे के अंदर बिक्री हेतु रखे 5 कार्टून अवै’ध विदेशी श’राब बरा’मद किया गया. छापेमारी की सूचना पर अनिल साह के धंधेबा’ज दो पुत्र विकास कुमार उर्फ़ कबूतर और विक्की कुमार फ’रार होने में सफल रहे. बरामद शराब करते हुए मामले में नगर थाना में प्राथ’मिकी द’र्ज कर मामले की जां’च करते हुए फ’रार आरो’पितों की तला’श में पुलिस छा’पेमारी कर रही है.

बता दें की पूर्व में दर्जनों बार अनिल साह के घर से छा’पेमारी कर अवै’ध श’राब की खे’प बरा’मद की गई है, पर हर बार ही मुख्य का’रोबारी विकास और विक्की फ’रार होने में सफ’ल रहा हैं. जानकारी के अनुसार दोनों सगे भाई विक्की और विकास उर्फ़ कबूतर अवै’ध श’राब के का’रोबार में लम्बे अरसे से जुड़े हैं, जो शा’तिर श’राब धंधेबा’ज सूरज और संजीव कुमार रजक उर्फ़ ननकी सिं’डिकेट के बताये जाते हैं. उ’त्पाद विभाग समेत नगर थाना और क्यूआरटी टीम के लाख प्रयासों के बावजूद इन धंधेबा’जों पर नके’ल कसने और इन्हे गिर’फ्तार करने में का’मयाबी नहीं मिल पा रही है.

