
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जल जीवन हरियाली के तहत होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा बैठक आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित सभा कक्ष में सीएम नीतीश कुमार के साथ की गई. सीएम ने सभी जिलों के डीएम को आदेश दिया कि अधिक से अधिक लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल कराया जाए.

बता दें कि जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम, नशामुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी को जागरूकता को लेकर 16 हजार 238 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनेगा. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की हैं. 19 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार खुद गांधी मैदान में मौजूद रहने की बात लोगों से कह चुके हैं.मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों से 19 जनवरी 2020 को जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नशामुक्ति के पक्ष और बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बननेवाली मानव श्रृंखला में क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए प्रेरित करने की बात कही.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार, तिरहुत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार, जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, पुलिस अधीक्षक रेल अशोक कुमार सिंह, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा सिविल सर्जन समेत कई अन्य अधिकारीगण समीक्षा बैठक से जुड़े थे.

