#BIHAR #INDIA : जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज व बाल विवाह उन्मूलन के समर्थन मेंबनने वाली राज्यव्यापी मानव शृंखला की फोटग्राफी-वीडियोग्राफी अबकी आसमान से होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह कार्य हेलीकाप्टर से कराने का निर्णय लिया गया है। फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसके लिए जिम्मेवारी भी तय कर दी गयी है।


इस कार्य के लिए 12 हेलीकाप्टर राज्य सरकार किराए पर लेगी। 3 और हेलीकाप्टर राज्य में कार्यरत तीन फ्लाइंग क्लब के होंगे। इन सभी 15 हेलीकाप्टर पर सवार होकर विशेषज्ञ फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर मानव शृंखला को अपने कैमरे में कैद करेंगे। ये फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर सिनेमा के अनुभवी लोग होंगे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग इनका चुनाव कर इन्हें जिम्मा सौंपेगा। हेलीकाप्टरों का अलग-अलग रूट चार्ट भी बनाया जा रहा है। कोशिश होगी कि राज्य के हर इलाकों में वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर मानव शृंखला को अपने कैमरों में कैद कर सकें।
