Bihar STET Admit Card 2019: बिहार एसटीईटी का आयोजन 28 जनवरी को दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। वहीं द्वितीय पाली दो बजे से 4.30 बजे तक होगी। प्रथम पाली में पेपर-1 और द्वितीय पाली में पेपर-2 लिया जाएगा। बिहार एसटीईटी 2019 के एडमिट कार्ड http://www.bsebstet2019.in पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

चाइल्ड डेवल्पमेंट और Pedagogy से 30 सवाल 30 अंक
हिंदी भाषा/उर्दू 30 सवाल 30 अंक
भाषा 2 उर्दू/बांग्ला 30 सवाल 30 अंक
मैथ्स 30 सवाल 30 अंक
एंन्वॉर्यमेंट स्टडीज 30 सवाल 30 अंक
कुल 150 सवाल 150 अंक
Bihar STET पेपर-2
चाइल्ड डेवल्पमेंट और Pedagogy से 30 सवाल
भाषा हिंदी/बांग्ला, मैथिली/भोजपुरी/संस्कृत/अरबी/फारसी/इंग्लिश/उर्दू 30 सवाल
मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस 60 सवाल कुल
150 सवाल

स्टूडेंट्स को ये सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र के बाहर में 45 मिनट पहले पहुंच जाएं। 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
बिहार बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। परीक्षा हॉल में जूता मोजा पहन कर जाने पर पाबंदी है। इतना ही नहीं परीक्षा हॉल में आपस में बातचीत करते पकड़े गये तो ऐसे परीक्षार्थियों को तुरंत परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।
परीक्षा हॉल में केवल एडमिट कार्ड और पेन लेकर आने की अनुमति होगी

बोर्ड की मानें तो इस बार ओएमआर उत्तर पत्रक के पिछले भाग पर हिन्दी और अंग्रेजी में कुछ भरने को दिया जाएगा। इसके लिए बॉक्स बने होंगे। इनमें हिन्दी और अंग्रेजी में दिये गये कुछ वाक्यों को लिखना होगा। लिखने के बाद अभ्यर्थी को अपना हस्ताक्षर भरना है। अभ्यर्थी के लिए यह लिखना अनिवार्य है।
Like this:
Like Loading...