
कारदेखो (CarDekho) के मुताबिक ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी द्वारा विजन आई (Vision-i) नाम के कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया जाएगा। इसे पहली बार 2019 शंघाई मोटर-शो में रोवी विजन-आई के नाम से शोकेस किया गया था। माना जा रहा है कि ऑटो एक्सपो में यह कॉन्सेप्ट आकर्षण का केंद्र रहने वाला है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल को किसी एमपीवी कार जैसी स्टाइलिंग, एसयूवी जैसा ग्राउंड क्लीयरेंस और केवल 4 सीटों का ही ऑप्शन दिया गया है। विजन-आई की सबसे खास बात इसका 5जी से लैस जीरो स्क्रीन स्मार्ट कॉकपिट है। इसमें ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे यह कार सेंसर की मदद से खुद चल सकती है। इसके अलावा आप इस कार को कमांड भी दे सकते हैं।
