अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि एआई के लिए नई गाइडलाइन बनाने की जरूरत है। इससे मेडिकल के क्षेत्र के साथ-साथ यूजर्स को भी बहुत फायदा होगा और मुश्किल समस्या को भी आसानी से खत्म किया जा सकेगा।

सुंदर पिचाई ने कहा है कि मेरे दिमाग में कोई सवाल नहीं है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नियंत्रित नहीं करना चाहिए। लेकिन परेशानी यह है कि इसके लिए किस तरह का दृष्टिकोण को अपनाया होगा।
उन्होंने आगे कहा है हमें सुनिश्चित करना होगा कि यह तकनीक सभी यूजर्स तक अपनी पहुंच बना सके। वहीं, सुंदर पिचाई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए गाइडलाइन बनाने पर भी जोर दिया है।
