साल 2020 की शुरुआत में ही अजय देवगन ने फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। फिल्म 200 करोड़ के काफी करीब पहुंच चुकी है। तानाजी के बाद अब अजय ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशक के नाम से ही हर कोई मानकर चल रहा है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा देगी।

अजय देवगन ने अब एस एस राजामौली की मैग्नम ओपस ‘आरआरआर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा आलिया भट्ट और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण भी नजर आएंगे।
इसके साथ ही फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शिरकत करते दिखेंगे। फिलहाल अजय, जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ हैदराबाद में 25 दिनों के शेड्यूल में फिल्म की शूटिंग करेंगे।
