सैमसंग ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 Lite लॉन्च कर दिया है। इससे पहले गैलेक्सी नोट 10 लाइट को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट, पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 10 का सस्ता वेरियंट है।
गैलेक्सी नोट 10 लाइट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 38,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 40,999 रुपये है। गैलेक्सी नोट 10 लाइट ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर वेरियंट मे मिलेगा। फोन की प्री-बुकिंग दोपहर 2 बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से शुरू हो गई है, वहीं इसकी बिक्री 3 फरवरी 2020 से होगी।

फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 2.7GHz का Exynos 9810 प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए एक टीबी तक बढ़िया जा सकेगा।
गैलेक्सी नोट 10 लाइट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें पहला लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
