नागरिकता कानून पर बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच हुई ती’खी ब’हस पर अब सियासत भी गर्म हो चली है। बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने नसीरुद्दीन शाह को अकृतज्ञ बताकर उनकी आ’लोचना की थी।

इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने स्वराज कौशल को जबाव देते हुए ट्वीट किया, ‘गवर्नर साहिब जी, ‘क्या अपने धर्म से बाहर शादी करना या फिर अनुपम खेर की आलोचना करना राष्ट्र-वि’रोधी है? आपको दोस्त का बचाव करने का हक है लेकिन इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण ट्वीट्स का सहारा लेकर नहीं।’

स्वराज कौशन ने अपने अगले ट्वीट में कहा- ”किरन खेर को दो बार संसद सदस्य के तौर पर चुना गया है। वहीं अनुपम अपने आप में एक स्टार हैं। आपके जोकर कहने पर उनकी प्रतिक्रिया देखिए। एक सज्जन व्यक्ति का ऐसा ही बर्ताव होता है। जब आप बोल रहे थे, तो आप छोटे और तुच्छ दिख रहे थे। आपके अंदर हताशा है।’
