बिहार में राजनीतिक दलों के बीच सियासी पोस्टर का वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को राजद प्रमुख प्रसाद यादव के खिलाफ एक नया पोस्टर देखने को मिला है। इस पोस्टर में एक ट्रेन को चित्रित कर लालू यादव की एक तस्वीर बनाई गई है जिसमें ‘करप्शन मेल’ लिखा हुआ है। पीछे ट्रेन में पटना से होटवार लिखा है। उसके आगे क’रप्शन एक्सप्रेस और स्वार्थी भी लिखा हुआ है। वहीं पोस्टर के सामने लालू को ‘अ’पराध गाथा’ नाम की एक किताब पकड़े दिखाया गया है। यही नहीं, पोस्टर में चा’रा घोटा’ले, हिं’सा और बा’ढ़ की तस्वीरों को भी दर्शाया गया है।

इससे पहले गुरुवार को टना में राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर जारी किया था। उस पोस्टर में बिहार की एनडीए सरकार को डबल इंजन के स्थान पर बर्बाद करने वाला ट्रबल इंजन बताया गया। उल्लेखनीय है कि एनडीए द्वारा केंद्र व राज्य में एक सरकार होने को डबल इंजन कहा जाता है। पोस्टर में ट्रेन को चित्रित कर एक तरफ सीएम नीतीश कुमार तो दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की फोटो लगाई गई है और उसके आगे ट्रबल इंजन लिखा था। गया है। पोस्टर में झूठ एक्सप्रेस और लू’ट एक्सप्रेस भी लिखा गया।



