रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सुजॉय घोष की बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन की बॉब बिस्वास की शूटिंग आज से शुरू हो गई। फिल्म में अभिनेत अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग आज से कोलकाता में शुरू हो गयी है।

फिल्म का निर्देशन डेब्यूटेंट दीया अन्नपूर्णा घोष करेंगी। बता दें कि दीया की पिछली शॉर्ट फिल्म को 2018 में प्रतिष्ठित “कान फिल्म महोत्सव” के लिए चुनी गई थी। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहानी’ एक काल्पनिक चरित्र पर आधारित है।

बॉब बिस्वास जो एक पोकर-कॉन्ट्रैक्ट-कि’लर है, जो तुरंत लोगों की कल्पनाओं पर कब्जा कर लेता है और आज तक अपनी ट्रेडमार्क लाइन ‘नोमोस्कार एक मिनट’ के लिए जाना जाता है । अभिषेक बच्चन जो इस स्पिन-ऑफ फिल्म में बॉब बिस्वास के किरदार में नजर आएंगे
