‘छलांग’ के निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में नुसरत भरूचा और राजकुमार राव बहुत ही अलग भूमिका में नजर आ रहे हैं। जहां अभिनेता पहले ही अपने रेड लुक के स्लीपी अवतार के साथ सबका दिल जीत रहे हैं तो वहीं नुसरत स्पोर्ट्स फिल्म में निश्चित रूप से अपने साथ कॉमेडी को ला रही है।

‘छलांग’ हास्यप्रद फिल्म है जो नॉर्थ इंडिया के एक फंडेड सेमी गर्वंमेंट स्कूल के पीटी मास्टर की प्रेरणादायक यात्रा है। मोंटू (राजकुमार राव) एक ठेठ पीटी मास्टर हैं, जिसके लिए यह सिर्फ एक काम है।

जब हालात ने मोंटू का सब कुछ दांव पर लगा दिया, जिसमें नीलू भी शामिल है, जो किरदार नुसरत भरूचा द्वारा निभाया जा रहा है, जिसे वह प्यार करता है, तो मोंटू को वो करने के लिए मजबूर किया जाता है, जो उसने कभी नहीं किया।
