फेसबुक इंडिया ने अविनाश पंत को मार्केटिंग हेड बनाया है। भारत में अविनाश पर फेसबुक मोबाइल एप, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की जिम्मेदारी होगी।

अविनाश पंत फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजित मोहन को रिपोर्ट करेंगे। फेसबुक ने पंत की नियक्ति को लेकर कहा है कि उन्हें 20 साल का अनुभव है।

पंत इससे पहले नाइकी, कोकाकोला, दी वाल्ट डिज्नी और रेडबुल जैसी कंपनियों में अपनी सेवा दे चुके हैं। फेसबुक ज्वाइन करने से पहले एनर्जी ड्रिंक बनाने वाली कंपनी रेडबुल इंडिया में मार्केटिंग डायरेक्टर थे।

पिछले कुछ महीनों में फेसबुक ने मार्केटिंग से लेकर सेल्स और पॉलिसी डिपार्टमेंट तक में कई सारे बदलाव किए हैं। पंत की नियुक्ति भी उसी बदलाव का एक हिस्सा है।