MUZAFFARPUR में प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने किया झंडोत्तोलन, कहा-बिहार विकसित राज्य की श्रेणी की ओर अग्रसर

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार सरकार ने प्रदेश में न्याय के साथ विकास की अवधारणा के तहत साझा कार्यक्रम का संकल्प दोहराते हुए बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने के उद्देश्य से सुशासन का कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके तहत सरकार कई नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमो के माध्यम से आम – आवाम के आर्थिक, सामाजिक औऱ शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखते हुए कृतसंकल्पित हो कार्य कर रही है।”

उक्त बात गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सिकंदरपुर स्टेडियम में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री सह उद्योग मंत्री श्याम रजक ने ध्वजारोहण के बाद स्टेडियम में मौजूद नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार उच्च विकास दर को हासिल करने में समावेशी विकास के लक्ष्य के साथ समझौता नही किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की रणनीति उन सभी नागरिकों को सशक्त बनाने की रही है जो तुलनात्मक रूप से वंचित है और हाशिये पर है।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जिले के आम-आवम को भी मिल रहा है। मुजफ्फरपुर जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसके पूर्व 09 बजे सुबह प्रभारी मंत्री मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचे जहां जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं अन्य वरीय पदाधिकारियो ने उनका स्वागत किया। वरीय पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी द्वारा माननीय मंत्री जी को परेड में शामिल विभिन्न प्लाटून का मुआयना करवाया गया। तत्पश्चात माननीय मंत्री जी ने तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी।उनके साथ उपस्थित तमाम वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियो ने भी आम जनता के साथ तिरंगे को सलामी दिया।

मंत्री जी ने आजादी के लड़ाई में मुजफ्फरपुर के शहीदों को नमन किया और उनके शहादत को सलाम करते हुए उनकी कुर्बानियों को याद की। उनके द्वारा उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया साथ ही रजत कुमार ठाकुर एवं होमा आफरीन को मंत्री जी द्वारा क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया। वही श्वेता स्वराज्य को गौहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में कबड्डी में कांस्य पदक दिलाने और बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटून भी सम्मानित किए गए।

प्लाटून no 02 एस एस बी कैम्प बेला को प्रथम और प्लाटून नं. 01 सीआरपीएफ सेक्टर ग्रुप, झपहां को द्वितीय तथा प्लाटून नं 12 राजकीय अम्वेदकर आवसीय विद्यालय, राजवाड़ा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य समारोह स्थल पर। उन्हें भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। आपदा प्रबंधन की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

समारोह में जिला सत्र न्यायाधीश, वैशाली सांसद वीणा देवी, मेयर सुरेश कुमार प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार, पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार, मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान, डीएसपी वेस्ट कृष्ण मुरारी प्रसाद, एएसपी अमितेश कुमार के साथ सभी जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading