MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरहुत प्रमण्डलायुक्त पंकज कुमार, पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गई। सबो ने जिलेवासियों को बधाई दी एवं जिले के समावेशी विकास की कामना भी की।

71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी ने कहा की देश के समस्त नागरिकों के लिये स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के आदर्शों के प्रति आस्था दोहराने का मौका है। आज पूरा जिला गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है। सभी पदाधिकारियों ने आपने अपने कार्यालय और आवास पर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी।

आयुक्त ने जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। साथ ही मुजफ्फरपुर जिला प्रगति पथ पर सदैव अग्रसर रहें ऐसी कामना भी की। पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार ने कहा की गणतंत्र दिवस सभी नागरिकों के लिए स्वतंत्रता समानता और भाईचारे के आदर्शों के प्रति आस्था दोहराने का मौका है।

इससे बढ़कर हमारा गणतंत्र दिवस हम सबके लिए भारतीय होने के गौरव को महसूस करने का अवसर है। एसएसपी जयंत कांत ने कामना की कि मुजफ्फरपुर जिला का चहुंमुखी विकास हो, अमन -चैन और सामाजिक समरसता कायम रहे। उन्होंने कहा कि यह जिला गंगा -यमुना तहजीब का बेहतर उदाहरण है।

कई संस्कृतियों के रंग यहाँ गहरे मिले है, यही इस क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान भी है। इससे पूर्व जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान, पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी अमितेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद समेत कई पुलिस अधिकारियों ने भारत माता नमन स्थल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.




