#LIVE : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। मेजबान न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 132 रन बना डाले। आपको बता दें कि भारत ने आकलैंड के इसी मैदान में पहले मुकाबले में हर लिहाज से शानदार प्रदर्शन किया और मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की। वहीं दूसरे पारी में भारत ने 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

